ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा पेश आया. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई है और अन्य दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक महिला कांगड़ा जिले के देहरा की निवासी हैं और रीता वशिष्ठ पत्नी रमेश चंद के रूप में मृतक की पहचान हुई है. सड़क हादसे में मृतक महिला के पति रमेश चंद के साथ-साथ कार का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार देहरा निवासी रमेश चंद और उनकी पत्नी रीता वशिष्ठ मंगलवार रात को अपनी बेटी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद घर वापस आ रहे थे. कार में ड्राइवर चेतन कुमार और रमेश चंद व उनकी पत्नी रीता वशिष्ठ सवार थीं.
इस दौरान जब कार जिला मुख्यालय ऊना के डीएवी स्कूल के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर चेतन कुमार ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बार कार एक दीवार से जा भिड़ी. हादसे में कार सवार तीनों लोग रमेश चंद उनकी पत्नी रीता वशिष्ठ और ड्राइवर चेतन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे की खबर लगते ही स्थानिय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को फौरन क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने रीता वशिष्ठ को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों का उपचाराधीन रखा गया है. बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी की तेज रफ्तार की वजह से हुआ है.