ऊना: गुरुवार सुबह श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ नंगल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रामपुर सानी के पास सड़क हादसा हो गया. इस हादसे की वजह सड़क पर अचानक नील गाय का आना बताया जा रहा है.
अचानक गाड़ी के सामने आई नील गाय, पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग
नंगल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रामपुर सानी के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया. हादसे की वजह सड़क पर आचानक नीलगाय का आना बताया जा रहा है.
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन संख्या पीबी 32 एन 5068 के चालक सूरज सिंह ने बताया कि वो कुछ लोगों के साथ अमृतसर से श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहे थे. रात 11:00 बजे वो अमृतसर से चले थे. इस दौरान ये यात्री जैसे ही हिमाचल बॉर्डर क्रॉस कर पंजाब पहुंचे तो नया नंगल के सुनसान इलाके में एक नील गाय अचानक कार के सामने आ गई.
चालक ने बताया कि गाड़ी की स्पीड तेज होने की वजह से गाड़ी नियंत्रित नहीं हो पाई और पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी के सभी दरवाजे बंद हो गए. इसके बाद गाड़ी के शीशे तोड़कर सभी लोग बाहर निकले. सभी लोगों के बाहर निकलने के थोड़ी देर बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई.