ऊना: जिला ऊना में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. जिले में लगभग हर दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल बंगाणा के तहत थानाकलां के पास एक पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में 80 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि मृतका के एक बेटे सहित दो लोग घायल हो गए. मृतका की पहचान सावित्री देवी पत्नी तुलसी राम निवासी गुदमी, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है.
कार व पिकअप में जोरदार टक्कर: सड़क हादसे में घायलों का इलाज रीजनल अस्पताल ऊना में चल रहा है. मामले में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार को राकेश कुमार निवासी गुदमी जिला हमीरपुर अपनी मां सावित्री देवी और ज्योति शर्मा निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर के साथ कार में ऊना से बंगाणा की ओर जा रहे थे. इस दौरान थानाकलां के पास सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी से कार की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार सवित्री देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राकेश कुमार और ज्योति शर्मा घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.