ऊना: राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना संकट में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 में किए गए कार्यों की जानकारी भी दी.
राज्य औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मजबूत नेतृत्व किया है और इस लड़ाई में भारत ने विश्व मानचित्र पर अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का प्रभाव समूचे विश्व पर पड़ा है. जिससे सभी देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना संकट का कुशलता के साथ सामना किया है और सभी को साथ लेकर सरकार इस चुनौती से निपट रही है.
प्रो. राम कुमार ने कहा कि 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण' योजना के तहत गरीब किसान और मजदूरों की सहायता करने के लिए 1.70 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है. साथ ही 'किसान सम्मान निधि' के तहत कृषकों के खातों में अग्रिम किस्तें डाली गई हैं, जबकि जन-धन खातों में 500-500 रुपये की राशि जमा करवाई गई है. उन्होंने कहा कि 'उज्ज्वला योजना' के तहत 8 करोड़ परिवारों को निशुल्क तीन-तीन गैस सिलेंडर वितरित किए गए हैं और दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित विधवाओं को 1-1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.