ऊना:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 3 नवंबर को प्रस्तावित हरोली दौरे को लेकर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा और हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया.
डीसी ऊना राघव शर्मा ने दुलैहड़ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर के उतरने के स्थान का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीसी और प्रो. राम कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक भी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सुरक्षा तैयारियों, शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को लगाने के स्थान व स्टेज पर व्यवस्थाओं की जांच की.
जिला दंडाधिकारी ने पोलियां में बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया. राघव शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को अंतिम तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. प्रो. राम कुमार ने कहा कि अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने जा रहे हैं.
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह सातवां हरोली दौरा है. इस अवसर पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम गौरव चौधरी, एसडीएम सुरेश जसवाल के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.