हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्रवासी से गांजे की खेप बरामद, मामला दर्ज

By

Published : Oct 5, 2019, 10:57 PM IST

पीरनिगाह रोड स्थित रेलवे फाटक के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है.पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

police recovered hashish from youth in una

ऊना: सिटी पुलिस चौकी की टीम ने शहर के पीरनिगाह रोड स्थित रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति को गांजे के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान बिहार निवासी सुल्तान महतो के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस चौकी की टीम पीरनिगाह रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास मौजूद थी, इसी दौरान एक प्रवासी उस ओर आया, लेकिन पुलिस को सामने देख कर मुड़ने लगा. पुलिस टीम को आरोपी पर संदेह हुआ और जवानों ने उसे दबोच लिया, तलाशी लेने पर उसके पास से 5.49 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details