ऊनाः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को ऊना जिला के दौरे पर रहे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल में जनऔषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. अनुराग ठाकुर ने अस्पताल स्टॉफ और जन-औषधि के लाभार्थियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव सुना.
अनुराग ने कहा कि जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार भी किया. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता यह कहते हैं कि भारत माता के जयघोष से बू आ रही है, उनकी मानसिकता खुद ही समझी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बैकों में लाखों रुपये के ऋण वितरित किए गए और बैंकों की दुर्दशा की गई. ऐसी सरकार जिनके समय हजारों रुपये के घोटाले हुए, महंगाई चरम पर थी, उस सरकार के हिस्सा होने वाले कांग्रेस के नेता जब ऐसी टिप्पणी करते हैं, तो पता चलता कि वे जमीन से जुड़े नहीं हैं.
अनुराग ठाकुर ने निर्भया मामले में दोषियों की लगातार टल रही फांसी को लेकर कहा कि कानून में बदलाव की आवश्यकता नहीं है. कानून कितने बनाओगे. बहुत से कड़े कानून बने हैं. बात है समय के अनुरूप कानूनी फैसला लेने की.
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री उन्होंने कहा कि निर्भया जैसे मामले में भी 8 वर्ष लग गए. तो कहीं न कहीं सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि आखिर कौन से ऐसे बदलाव लाए जाए कि न्याय जल्दी मिले. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इज डूइंग बिजनेस के मुताबिक भारत की रैकिंग बढ़ी है. भारत 142वें स्थान से 63वें स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन एक क्षेत्र ऐसा है, जहां पर आज भी हम पीछे हैं. वो है न्यायिक व्यवस्था. जहां हमें आज भी सुधार करने की आवश्यकता है.
हिमाचल सरकार के बजट में ऊना-हमीरपुर रेल लाइन पर कुछ विशेष न मिलने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये बड़े प्रोजेक्ट हैं. सबसे विचार विमर्श करके ही हिमाचल अपना योगदान दे पाएगा. मुझे पूर्ण आशा है कि आने वाले समय में हिमाचल सरकार इस ओर ध्यान देगी और जहां तक हमारा सहयोग होगा, पूर्ण रूप से दिया जाएगा.
पढ़ेंःहिमाचल का सिरदर्द: 3443 करोड़ के घाटे में डूबे निगम और बोर्ड, एक साल में बढ़ा 263 करोड़ घाटा