ऊना: जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम व जिला प्रशासन और जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरूकता एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि 48.95 करोड़ से दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र जल्द बनाया जाएगा.
ऊना में 48.95 करोड़ से जल्द बनेगा दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र: सतपाल सत्ती
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना में 48.95 करोड़ से दिव्यांगों का राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र जल्द बनाया जाएगा.
इस दौरान जिला के भर के लगभग 163 दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायता उपकरणों का वितरण किया गया जिनमें 14 मोटराइजड़ ट्राइसाइकिल, 1 जॉयस्टिक व्हीलचेयर, 20 ट्राइसाइकिल एडल्ट, 37 व्हीलचेयर एडल्ट, 7 सीपी चेयर, 23 एमएसआईईडी किट, 34 बीटीई, 34 बैटरियां, 12 स्मार्ट कैन, 3 स्मार्ट फोन, 33 वॉकिंग स्टिक, 5 क्रच मिडियम, 13 क्रच लार्ज, 1 रोलेटर एडल्ट, 12 कृत्रिम अंग व 16 कैलीपर शामिल है.
सतपाल सत्ती ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं और सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने देश के 6 करोड़ अक्षम व्यक्तियों को दिव्यांग शब्द दिया है और उनके उत्थान, कल्याण व पुनर्वास को प्रतिबद्ध हैं. केंद्र सरकार ने देश भर के 9 करोड़ परिवारों को गत पांच वर्षों के दौरान 12 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से शौचालय बनाकर दिए हैं. देश में पांच करोड़ बेघर परिवारों में से 1.26 करोड़ परिवारों को 1.65 लाख रुपये प्रति परिवार की दर से प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए हैं.