ऊना: जिला ऊना में क्षय रोग उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ दिया गया है. जिसके तहत 31 अगस्त तक एक्टिव केस फाइंडिंग (Active Case Finding) को लेकर टीबी (Tuberculosis) के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जा रही है.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की 598 टीमें घर-घर जाकर टीबी के एक्टिव केस खोजेगी. विभाग द्वारा गठित दो सदस्यीय टीम में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एक आशा वर्कर शामिल रहेंगी. यह टीमें जिला के हर नागरिक को जांचने के साथ-साथ हाई रिस्क एरिया जैसे स्लम, रेहड़ी-फड़ी मार्केट, ईंट भट्टे और कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर लेबर क्लास के लोगों की भी टेस्टिंग करेगी.
जो व्यक्ति जांच करवाने के लिए अस्पतालों में नहीं आ सकता है, तो उनके सैंपल की कलेक्शन उनके घर से ही की जा सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला भर में क्षय रोग उन्मूलन के तहत व्यापक अभियान (Massive Campaign) शुरू किया गया है. जिसके तहत 1 से लेकर 31 अगस्त तक एक्टिव केस फाइंडिंग के लिए मुहिम छेड़ी गई है.