ऊना: उपमंडल अंब के टकारला गांव में तेंदुए का वीडियो बनाने गए दो युवकों पर तेंदुए ने हमला किया है, जिससे दोनों युवक घायल हो गए. घटना पता चलते ही भारी संख्या में ग्रामीण लाठियों और हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ भाग चुका था.
मंहगा पड़ा 'बिग कैट' का वीडियो शूट, ऊना में तेंदुए के हमले से घायल हुए 2 युवक - ऊना में तेंदुए ने दो युवकों पर किया हमला
वीडियो बना रहे दो युवकों पर किया हमला.
मिली जानकारी के अनुसार, खेत में पानी लगा रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को घूमते हुए देखा और उसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलने के बाद गांव के दो युवक सतीश और मंदीप घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मोबाइल से तेंदुए की वीडियो बनाने लगे, तभी तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छुपे तेंदुए को ढूढ़ने के लिए ड्रोन का सहारा लिया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला.
डीएफओ यशुदीप सिंह ने बताया किटकारला गांव में तेंदुए द्वारा दो युवकों पर हमला करने का मामला सामने आया है. ड्रोन के माध्यम से तेंदुए की खोज की जा रही है.