ऊना: जिला ऊना में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया है और इस अभियान के अंतर्गत पहले दिन 48 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया है. उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पकड़े गए पशुओं को कोटला कलां और अन्य गौशालाओं में भेजा गया है.
डीसी ने कहा कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइजर गन का इस्तेमाल भी करना पड़ा क्योंकि कई पशु हिंसक भी थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचायती राज विभाग और पशु पालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है. पशु पालन विभाग ने हॉट स्पॉट की पहचान की थी और अब उन स्थानों पर बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है.