हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू, ट्रैंकुलाइजर गन का हो रहा है इस्तेमाल

उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पकड़े गए पशुओं को कोटला कलां और अन्य गौशालाओं में भेजा गया है. डीसी ने कहा कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइजर गन का इस्तेमाल भी करना पड़ा क्योंकि कई पशु हिंसक भी थे.

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू

By

Published : Aug 1, 2019, 8:03 PM IST

ऊना: जिला ऊना में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया है और इस अभियान के अंतर्गत पहले दिन 48 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया है. उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पकड़े गए पशुओं को कोटला कलां और अन्य गौशालाओं में भेजा गया है.

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू

डीसी ने कहा कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइजर गन का इस्तेमाल भी करना पड़ा क्योंकि कई पशु हिंसक भी थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचायती राज विभाग और पशु पालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है. पशु पालन विभाग ने हॉट स्पॉट की पहचान की थी और अब उन स्थानों पर बेसहारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है.

उपायुक्त ने कहा कि बेसहारा पशुओं की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता है और सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में पशुओं को सड़क से हटाने के बाद यह समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिला में 10 गौशालाएं सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और जल्द ही 8 अन्य गौशालाओं को चलाने की व्यवस्था कर ली जाएगी.

ये भी पढ़े: ALERT: भारी बारिश के बाद उफान पर नदी-नाले, प्रशासन जारी किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details