हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त हुआ ऊना प्रशासन, 13,500 जुर्माना वसूला

औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. सुरेश जसवाल के साथ पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी साथ रहे. कई दुकानदारों के पास पॉलीथिन के लिफाफे व विवाह-शादियों में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के गिलास और थर्मोकोल की प्लेटें पाई गई. इस पर एसडीएम ने अपनी टीम को तत्काल चालान काटने के निर्देश दिए.

By

Published : Jul 12, 2019, 8:35 PM IST

डॉ. सुरेश जसवाल, एसडीएम ऊना

ऊना: पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने सब्जी मंडी व मार्केट का औचक निरीक्षण किया और पॉलीथिन का उपयोग करने पर 6 चालान काट कर 13,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया.

डॉ. सुरेश जसवाल, एसडीएम ऊना

औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. सुरेश जसवाल के साथ पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी साथ रहे. कई दुकानदारों के पास पॉलीथिन के लिफाफे व विवाह-शादियों में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के गिलास और थर्मोकोल की प्लेटें पाई गई. इस पर एसडीएम ने अपनी टीम को तत्काल चालान काटने के निर्देश दिए.

डॉ. सुरेश जसवाल, एसडीएम ऊना

डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि पॉलीथिन व थर्मोकोल पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं और राज्य सरकार ने इस पर पाबंदी लगा रखी है. ऐसे में सभी दुकानदारों को पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. एसडीएम ने लोगों से भी पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रशासन पॉलीथिन के प्रयोग पर औचक निरीक्षण करेगा और कानून न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details