ऊनाःजिला में महज 21 दिन के भीतर गोलीकांड की तीसरी वारदात सामने आई है. अब हरोली उपमंडल के तहत पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत भरने के लिए जा रहे 2 युवकों पर गोली दाग दी. गनीमत रही कि युवकों को गोलियों के छर्रे लगे हैं जिसके चलते दोनों युवक घायल हो गए हैं. युवकों को फौरन उपचार के लिए रीजनल अस्पताल में लाया गया है.
वहीं, पुलिस ने गोली कांड के आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति ने अपनी जमीन से ट्रैक्टर गुजरने से मना किया था और युवकों पर गोली चला दी. वारदात के दौरान हरोली उपमंडल के हलेड़ा बिलना गांव निवासी लखजिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हुए. फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. दोनों युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर रेत भरने के लिए स्वां नदी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नदी के तटबंध पर बैठे व्यक्ति ने दोनों ट्रैक्टर सवार युवकों पर गोली चला दी. हालांकि गोली किसी भी युवक को नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रे लगने से दोनों युवक घायल हो गए.
मामले की जांच शुरू
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस को पालकवाह में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.