हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

हरोली के पंडोगा में खड़ी कार आचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे.

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

By

Published : Jun 13, 2019, 4:44 PM IST

ऊना: हरोली के पंडोगा में खड़ी कार अचानक आग लग जाने से जलकर राख हो गई. गनीमत रही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना में कार मालिक को करीब साढ़े चार लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

घटना में गाड़ी को हुआ नुकसान

जानकारी के अनुसार सतपाल निवासी पंडोगा में देर रात अपने घर में सोए हुए थे. सतपाल ने अपनी गाड़ी नंबर एचपीवी 6207 को घर के बाहर खड़ी की थी और अचानक गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे.

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. कार मालिक सतपाल ने बताया कि कार को आग लगने से उन्हें साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस जांच कर रही है. डीएसपी हरोली धनराज सिंह में मामले की पुष्टि की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details