हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chintpurni Temple: चिंतपूर्णी मंदिर ने श्रद्धालुओं के लिए शुरू की नई सुविधा, घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें प्रसाद

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में अब श्रद्धालुओं को अब ऑनलाइन प्रसाद की सुविधा मिलेगी. अब घर बैठे श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. (Online Prasad Facility in Chintpurni Temple in Una)

Online Prasad Facility in Chintpurni Temple in Una
चिंतपूर्णी मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद की सुविधा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 7:23 AM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और धार्मिक स्थलों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार नई-नई योजनाएं बना रही है. हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है. यहां हर जगह पर मंदिरों के दर्शन होते हैं. प्रदेशभर में देवी-देवताओं का वास है. मंदिरों के उत्थान और ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर के साथ जुड़ाव महसूस कर सकें, इसके लिए मंदिर प्रशासन भी हमेशा प्रयासरत रहते हैं.

ऑनलाइन प्रसाद सुविधा: इसी कड़ी में अब चिंतपूर्णी मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद की सुविधा मिलेगी. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में अब श्रद्धालु ऑनलाइन प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं. चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए यह नई सुविधा शुरू की गई है. जो इच्छुक श्रद्धालु किसी कारणवश चिंतपूर्णी मंदिर में नहीं आ पाते हैं, उनके लिए यह सुविधा बेहद फायदेमंद रहेगी.

पिंडी रूप में मां चिंतपूर्णी

मात्र ₹1100 में ऑनलाइन प्रसाद: चिंतपूर्णी मंदिर में इस नई सेवा के शुभारंभ पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मां चिंतपूर्णी के दरबार को भव्य रूप दिया जा रहा है. जिसमें सरकार और मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मां चिंतपूर्णी के प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की भारी डिमांड को देखते हुए ऑनलाइन प्रसाद सुविधा को शुरू करने का फैसला लिया गया. अब श्रद्धालु मात्र ₹1100 में घर बैठे प्रसाद ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं, इस सेवा के तहत सभी श्रद्धालुओं को माता की चुन्नी, प्रसाद, भोग और चरणामृत मुहैया करवाया जाएगा.

चिंतपूर्णी मंदिर

चिंतपूर्णी मंदिर में '3-D दर्शन' सुविधा: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को '3-D दर्शन' की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. प्रदेश में सुगम दर्शन योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिसके जरिए चिंतपूर्णी मंदिर को श्रद्धालुओं से करीब ₹1 करोड़ मिले हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए एचआरटीसी द्वारा धार्मिक स्थलों के लिए बसें चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:E-Connectivity in Temple: ई-कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे हिमाचल के मंदिर, घर बैठे हवन-जागरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग

Last Updated : Oct 31, 2023, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details