ऊना: हिमाचल में मानसून शुरू होते ही वन विभाग की तरफ से प्रदेश भर में पौधारोपण का काम शुरू हो गया है. जिला ऊना के चिंतपूर्णी के तलवाड़ा बाईपास पर उपायुक्त संदीप कुमार ने लगभग 200 आम के पौधे रोपे. इस मौके उपायुक्त संदीप कुमार के साथ एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम तारुल एस रवीश ने भी पौधरोपण किया.
बता दें कि जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों में भी आम्रपाली आम और बनारसी नींबू के पौधे बांटे. इस मौके पर डीसी संदीप कुमार ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. इन दिनों नए पौधों को अंकुरित होने में काफी मदद मिलती है. जिसके चलते चिंतपूर्णी मंदिर न्यास की तरफ से पौधरोपण करने का निर्णय लिया था.