हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झुग्गी-झोपड़ियों में पैदा होने वाले बच्चों का भी होगा टीकाकरण, DC ऊना ने सभी पंचायतों को निर्देश किए जारी

डीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने जिले की सभी पंचायतों को टीकाकरण पर प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को झुग्गी-झोपड़ियों में पैदा होने वाले बच्चों का भी टीकाकरण करने के निर्देश दिए.

डीसी ऊना ने सभी पंचायतों को टीकाकरण करवाने के निर्देश किए जारी

By

Published : Feb 27, 2019, 2:27 PM IST

ऊना: डीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने जिले की सभी पंचायतों को टीकाकरण पर प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को झुग्गी-झोपड़ियों में पैदा होने वाले बच्चों का भी टीकाकरण करने के निर्देश दिए.

बता दें कि जिले में डीसी ऊना अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान डीसी ने प्रत्येक पंचायत में बच्चों के टीकाकरण पर प्रस्ताव पारित करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि बात सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है कि टीकाकरण के लिए कोई भी बच्चा न छूटे.

डीसी ऊना ने सभी पंचायतों को टीकाकरण करवाने के निर्देश किए जारी

अरिंदम चौधरी ने कहा कि इस परियोजना का मकसद 6 साल तक बच्चों में पोषण व स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाना है. जिला के सभी पांच खंडों में इस परियोजना के अंतर्गत 1357 आंगनवाड़ी केंद्र और 7 मिनी आंगवाड़ी केंद्र चल रहे हैं, जिनके माध्यम से लगभग 30,000 बच्चों और 7600 गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details