ऊना:हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने पंजाब निवासी ट्रक ड्राइवर और उसके साथ ट्रक में सवार एक महिला को नशे की बड़ी खेप के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने महिला समेत दोनों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पंजाब के गढ़शंकर को जा रहे ट्रक को हरोली के बाथू में नाकेबंदी पर मौजूद पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका.
ट्रक में चालक के साथ एक महिला भी सवार थी. आरंभिक जांच के दौरान पुलिस को ट्रक चालक पर शक हुआ तो पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने का फैसला किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक में से भुक्की की पत्तियां, टहनियां और डोडे बरामद किये. जिन्हें तोलने पर उनकी मात्रा 129 किलो 600 ग्राम आंकी गई. पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक और महिला को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया.