मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान ऊना:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को ऊना दौरे पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने जिले को करीब 287.70 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जब सत्ता की बागडोर संभाली थी तो उन्हें बदहाल अर्थव्यवस्था विरासत में दी गई, लेकिन कांग्रेस ने उसे मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया. हिमाचल प्रदेश में भारी त्रासदी हुई इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया गया.
मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट:मुख्यमंत्री ने जिले को करीब 287 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगातें प्रदान की. मुख्यमंत्री ने 10 योजनाओं के नींव पत्थर रखे, जबकि आठ योजनाओं को जनता को समर्पित भी किया. इनमें सबसे अहम योजना पेखूबेला में 32 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, जिसे सौर ऊर्जा का दोहन करने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सुख आश्रय योजना के तहत चिन्हित किए गए बच्चों को इस योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये, जबकि मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी इसी कार्यक्रम में प्रदान किए गए. मुख्यमंत्री ने पिछली बरसात में भारी आपदा के चलते नुकसान उठाने वाले परिवारों को राहत राशि के चेक भी प्रदान किए.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदेश कांग्रेस की गारंटियों को फर्जी बताए जाने के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया. सीएम ने कहा कि "भाजपा ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की गारंटी दी थी. केंद्रीय मंत्री बताएं कि वह गारंटी कहां गई. भाजपा ने तो 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति देने की भी गारंटी दी थी. 9 साल बीत जाने के बावजूद वह गारंटी पूरी नहीं हो पाई. भाजपा के लोगों ने काले चश्मे पहन रखे हैं. इसलिए उन्हें विकास दिखाई नहीं दे रहा."
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन के साथ-साथ तलवाड़ा रेल लाइन के भी पूरा होने का इंतजार 5 साल से जनता कर रही है. अनुराग ठाकुर देश के खेल मंत्री हैं. वह बताएं कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए कौन सा बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर लेकर आए. मौजूदा प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन स्कीम की गारंटी पूरी करते हुए अपने वचन को निभाया है . इसके साथ ही युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड का प्रावधान किया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की गारंटी को भी प्रदेश सरकार ने पूरा किया है.
ये भी पढ़ें:Sukhu Government One Year: 1 साल पूरा होने पर हिमाचल कांग्रेस मनाएगी जश्न, राहुल गांधी, प्रियंका सहित कई नेताओं को न्योता