हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ठाकुर कर्मपुर में करेंगे खेत संरक्षण योजना का शुभारंभ, योजना के लिए किया 35 करोड़ रुपये का प्रावधान

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के कर्मपुर से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के लिए सरकार ने 35 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.

CM Jairam will launch farm protection scheme

By

Published : Nov 25, 2019, 7:11 AM IST

ऊना: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के कर्मपुर से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे. किसान की फसल को जंगली और बेसहारा पशुओं के आतंक से बचाने के लिए शुरू की जा रही इस योजना के तहत इस साल के लिए प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.

प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में बदलाव करते हुए सोलर फेंसिंग स्कीम में तारबंदी व कांटेदार तार लगाने को शामिल किया है. योजना के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र के कर्मपुर में 700 कनाल भूमि की बाड़बंदी की जा रही है, जिसके अंतर्गत लगभग 200 किसान परिवारों का लाभ मिलेगा. किसान संशोधित योजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

योजना का लाभ

बेसहारा पशुओं, जंगली-जानवरों और बंदरों से किसान की फसल को बचाने के लिए शुरू की गई खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत अब कांटेदार तार, चैनल लिंक बाड़बंदी भी हो सकेगी. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी और 70 प्रतिशत सब्सिडी समग्र बाड़बंदी के लिए दी जाएगी. इस योजना में किसानों को पहले ही सौर ऊर्जा बाड़बंदी के लिए 80 प्रतिशत और समूह में बाड़बंदी के लिए 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि बेसहारा पशुओं और जंगली जानवरों की वजह से किसान खेती के प्रति उदासीन बनते जा रहे थे. मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत पहले से सोलर फेंसिंग की जा रही थी लेकिन किसानों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसलिए सरकार ने इस योजना को और कारगर बनाते हुए सोलर फेंसिंग के साथ-साथ चैनल लिंक और कांटेदार तार लगाने को भी जोड़ दिया है. किसान भी यही मांग कर रहे थे और अब उनकी मांग पूरी हो रही है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पूरे प्रदेश के लिए शुरू हो रही इस योजना का शुभारंभ हरोली विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM ने ऊना बस स्टैंड का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details