ऊना: जिला ऊना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर कोरोना काल में भी राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश कांग्रेस ने अपनी निगेटिव भूमिका अदा की है.
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजनीति करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का बिना तथ्यों के आधारहीन बयानबाजी करते रहना ठीक नहीं है. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मुद्दा और नेता विहीन पार्टी बन गई है. यही वजह है कि इनके नेता आए दिन बेतुकी बयानबाजी करते हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि नीरज भारती ने भी चीन और भारत के मुद्दे पर टिप्पणी कर हमारे सैनिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिसके कारण उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है. हालांकि वे इसे राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई बता रहे हैं, जबकी यह देश से जुड़ा हुआ मामला है.