ऊना: लोकसभा चुनाव-2019 के लिए पार्टियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. हर गली हर नुक्कड़ में चुनावी हलचल देखी जा सकती है. कहीं पार्टियां विकास की बात कर वोटर्स को लुभाने के प्रयास में है तो कहीं विपक्षी दल की नाकामी को हथियार बनाया जा रहा है.
राम कुमार और मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल में भाजपा ने चुनाव की तिथियों की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया, जबकि कांग्रेस अभी तक अपनी असमंजस की स्थिति में दिख रही है. अभी तक कांग्रेस हमीरपुर सीट पर किसको टिकट देगी ये फाइनल नहीं कर पाई है.
कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय सीट पर टिकट फाइनल न करने पर भाजपा ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश समेत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा से पिछड़ गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बहुत पहले ही प्रदेश में पन्ना प्रमुख सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार को तेजी दे दी थी, जबकि कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. इसी कारण हमीरपुर संसदीय सीट पर कोई भी कांग्रेस का नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.
राम कुमार और मुकेश अग्निहोत्री बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बेबुनियादी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रचार शुरू कर दिया है. टिकट फाइनल होने में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान सही उम्मीदवार को टिकट देने के लिए मंथन कर रही है और अभी नामांकन में वक्त है. समय रहते पार्टी टिकट फाइनल कर लेगी और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह प्रचार में और तेजी लाई जाएगी.