ऊनाः बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद जिला ऊना में देसी घी के लड्डू बांटेगी, लेकिन ऊना के मिठाई विक्रेता द्वारा यह लड्डू अनूठे अंदाज से तैयार किए जा रहे हैं. मिठाई विक्रेता द्वारा अपने कारीगरों के चेहरे पर मोदी के मुखोटे पहनाकर लड्डू तैयार करवाए जा रहे हैं.
कारीगर मोदी के मुखौटे पहने मिठाई बनाते मिठाई विक्रेता पीएम मोदी का फैन है और इसलिए खास तौर पर इन लड्डूओं को विशेष बनाने में जुटा है. ऊना भाजपा ने भी इसी मिठाई विक्रेता को मिठाई का ऑर्डर दिया है. एग्जिट पोल में भाजपा की जीत की खबरों के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
पढ़ेंः नतीजों से पहले मां नैना देवी के दर पहुंचे अनुराग ठाकुर, कहा- लगाऊंगा जीत का चौका
वहीं मिठाई विक्रेता शिवेन कुमार को ऊना भाजपा द्वारा 10 क्विंटल इस तरह के लड्डू बनाने का आर्डर दिया है. मिठाई विक्रेता चुनाव के बाद राजनीतिक दल अपनी खुशी सांझा करने के लिए मिठाई लेते हैं, लेकिन इस दफा एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी रिपीट करेंगे, इसलिए विशेष लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.
कारीगर मोदी के मुखौटे पहने मिठाई बनाते वहीं, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजकुमार पठानिया ने कहा कि मीडिया में आ रहे एग्जिट पोल को लेकर भाजपा जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि चौथी बार अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगाकर केंद्र में भाजपा की सरकार को बनाने में मजबूती प्रदान करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि 23 मई में नतीजे सामने आएंगे और हिमाचल में भाजपा चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसी के चलते भाजपा द्वारा खुशी मनाने के लिए जिला में लड्डू बांटे जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में CM जयराम के पैर पर चढ़ाया गया प्लास्टर, आज दोपहर बाद वापस लौटेंगे शिमला