ऊना: जिला में अवैध खनन के मामले को लेकर बीजेपी नेता राम कुमार शर्मा ने कांग्रेस सरकार के बीते कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा अवैध खनन किया जाता था, लेकिन प्रदेश में जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से अवैध खनन के ऊपर अंकुश लगाया गया है.
बीजेपी नेता राम कुमार शर्मा ने कहा कि BJP की सरकार ने सत्ता में आते ही अवैध खनन माफियाओं को लेकर कड़े नियम बनाए हैं. जिसके तहत अगर कोई भी किसी नदी से अवैध रुप से रेत निकालते हुए पकड़ा जाता है, तो उसकी मशीन जब्त करने के साथ-साथ उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है.
बता दें कि हिमाचल की बीजेपी सरकार अवैध खनन और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए बॉर्डर पर धर्म कांटे और सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है, ताकि ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जा सके.