हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर DC ने लगाई रोक, आदेश न मानने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

बरसात के मौसम के चलते खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों  पर डीसी ऊना ने लगाई रोक लगा दी है, जिसका मुख्य कारण बरसात के मौसम में पानी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा है.इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी ने कहा कि बारिश के दिनों में जल जनित रोगों के फैलने का खतरा रहता है.

उपायुक्त ऊना

By

Published : Jul 19, 2019, 5:05 PM IST


ऊना: बरसात के मौसम में पानी से फैलने वाली बीमारियों को लेकर डीसी ऊना संदीप ने कड़े कदम उठाए है, जिसके अंतर्गत बाजारों में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है.


डीसी ऊना ने कड़े शब्दों में कहा है कि आदेश न मानने वाले विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी ने कहा कि बारिश के दिनों में जल जनित रोगों के फैलने का खतरा रहता है, जिनमें डायरिया, टायफाइड, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारियां शामिल हैं और ऐसी स्थिति में बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है.

उपायुक्त ऊना
संदीप कुमार ने कहा कि अगले आदेशों तक धूल व मक्खियों के संपर्क में आने वाली खाद्य वस्तुओं की ब्रिकी पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा ज्यादा पके हुए, कटे हुए फल तथा सब्जियां बेचने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी.इसी प्रकार बिना ढके हुए मीट, मिठाइयों व चाट आदि पर भी बैन लगाया गया है. बिना विशेषज्ञ द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बनी आइसक्रीम की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा ऐसी सभी गतिविधियों पर भी रोक रहेगी, जिनकी वजह से किसी भी तरह की बीमारी फैलने का खतरा है.उपायुक्त ने कहा कि आदेश न मानने वाले विक्रताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अपको बता दें कि हर वर्ष मानसून के समय पानी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिसके चलते उपायुक्त ने ऐसा निर्णय लिया है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details