ऊना: बरसात के मौसम में पानी से फैलने वाली बीमारियों को लेकर डीसी ऊना संदीप ने कड़े कदम उठाए है, जिसके अंतर्गत बाजारों में खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है.
खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर DC ने लगाई रोक, आदेश न मानने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई
बरसात के मौसम के चलते खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर डीसी ऊना ने लगाई रोक लगा दी है, जिसका मुख्य कारण बरसात के मौसम में पानी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा है.इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी ने कहा कि बारिश के दिनों में जल जनित रोगों के फैलने का खतरा रहता है.
डीसी ऊना ने कड़े शब्दों में कहा है कि आदेश न मानने वाले विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी ने कहा कि बारिश के दिनों में जल जनित रोगों के फैलने का खतरा रहता है, जिनमें डायरिया, टायफाइड, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारियां शामिल हैं और ऐसी स्थिति में बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है.
अपको बता दें कि हर वर्ष मानसून के समय पानी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिसके चलते उपायुक्त ने ऐसा निर्णय लिया है,