हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी पांचवीं कक्षा की अर्शिता, जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

ऊना जिला की पांचवीं कक्षा की छात्रा अर्शिता भारती ने 9 व 10 सितंबर को शिमला में आयोजित स्टेट लेवल जूडो चैंपियनशिप में 25 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं जिला ऊना का नाम रोशन किया है.

अर्शिता

By

Published : Sep 18, 2019, 11:23 AM IST

ऊना: प्रदेश की छात्राएं भी खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बड़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. ऊना जिला की अर्शिता ने जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिला व स्कूल का नाम रोशन किया है.


अर्शिता की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य और अभिभावकों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए होनहार छात्रा को बधाई दी है. बता दें कि केंद्रीय विद्यालय सलोह की पांचवीं कक्षा की छात्रा अर्शिता भारती ने 9 व 10 सितंबर को शिमला में आयोजित स्टेट लेवल जूडो चैंपियनशिप में 25 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं जिला ऊना का नाम रोशन किया है.


केंद्रीय विद्यालय सलोह के प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ने कहा कि अर्शिता की इस उपलब्धि ने जहां विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. वहीं, उसकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. प्रधानाचार्य द्वारा इस अवसर पर अर्शिता को पुरस्कृत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details