ऊना: 22 दिसंबर को ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा के 12 उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रेरणा भी बहुत आवश्यक है. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे.
पूरी तैयारी और मेहनत ही आपकी सफलता सुनिश्चित करती है
डाइट देहलां के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ऊना उपायुक्त राघव शर्मा ने परीक्षा से संबधित विभिन्न बिंदुओं पर लगभग एक घंटे तक चर्चा की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. प्रशासनिक सेवाओं में सफलता को लेकर जिलाधीश ने कहा पूरी तैयारी और मेहनत ही आपकी सफलता सुनिश्चित करती है.
उन्होंने कहा असफल होने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए. आगे आने वाले समय में युवा आईएएस अधिकारियों के साथ संवाद करवाया जाएगा, ताकि उनके अनुभवों से प्रेरित होकर आप लोग आगे बढ़ सकें और उन्होंने बात को आगे बढाते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा के उम्मीदवारों के लिए बीआरसी भवन में एक लाइब्रेरी बनाए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है.
लंदन में अच्छी नौकरी को ठुकरा देश सेवा को दिया तवज्जो