ऊना:कृषि बिल के विरोध को लेकर हिमाचल में भी इसको लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है. आज आम आदमी पार्टी हिमाचल ने कृषि बिल के विरोध को लेकर सड़कों पर रोष रैली निकाली और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कृषि बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील की.
आम आदमी पार्टी की मानें तो यह बिल किसानों के हित के लिए नहीं है. इस बिल के आने से किसानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जायेंगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रविन्द्र मान की अगुवाई में केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर लोकसभा में किसान विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और उपायुक्त संदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.