हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद 33 प्रवासी ऊना से रवाना, सरकार का जताया आभार - corona virus

जिला ऊना में क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के 33 लोगों को वापस उनके राज्य रवाना कर दिया गया है. जिला प्रशासन ऊना ने घर वापसी के लिए बस का प्रबंध किया था. घर वापस भेजे गए लोगों में अधिकतर मजदूरी का कार्य करते हैं. सभी लोगों ने घर वापसी और क्वारंटाइन के दौरान बेहर सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार व ऊना प्रशासन के आभार जताया है.

migrants sent to UP
ऊना से UP के लिए 33 प्रवासी रवाना.

By

Published : May 5, 2020, 10:46 AM IST

ऊना: क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के 33 लोगों को उनके राज्य के लिए रवाना कर दिया गया है. इन लोगों को पीर निगाह रोड पर स्थित राधास्वामी सत्संग घर में रखा गया था. इनमें से कुछ व्यक्ति सहारनपुर, बरेली, बदायूं, गाजियाबाद व शामली जिलों के रहने वाले हैं और अधिकतर मजदूरी का कार्य करते हैं.

36 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके सहारनपुर निवासी ओम ने कहा कि कांगड़ा से आते हुए पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था. अब जिला प्रशासन ऊना ने घर वापिस जाने के लिए बस का प्रबंध किया है, जिसके लिए वह प्रदेश सरकार व ऊना प्रशासन के आभारी हैं. सहारनुपर निवासी गुलफाम भी 36 दिन क्वारंटाइन सेंटर में बिताने के बाद बस से रवाना हुए.

गुलफाम ने कहा कि वह कांगड़ा जिला में वन विभाग के साथ काम कर रहे थे और क्वारंटाइन में रहने के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. रमजान के महीने में प्रशासन ने रोजा रखने के लिए भी बेहतर प्रबंध किये थे. वहीं, बरेली निवासी राम प्रसाद ने बताया कि काम से वापिस घर लौटते हुए पुलिस ने पकड़ लिया था और तब से क्वारंटाइन सेंटर में ही रह रहा था. आज बरेली वापिस जाने पर बेहद खुशी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि सभी लोगों को पीर निगाह रोड पर स्थित राधास्वामी सत्संग घर ऊना में रखा गया था. क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद मंगलवार को एक बस के माध्यम से सभी को यूपी के लिए रवाना कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने मजदूरों की घर वापसी के लिए बस का प्रबंध किया था. मजदूरों को बसों में बिठाने से पहले अच्छे तरह से सेनिटाइज किया गया है.

डीसी ऊना ने कहा कि जाने से पहले सभी लोगों को भोजन कराया गया और रास्ते के लिए खाने के पैकेट व पानी की बोतलें भी दी गई. उन्होंने सत्संग घर में रखे गए लोगों की सेवा के लिए सभी डेरा स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना जिला प्रशासन यह काम पूरा नहीं कर सकता था. इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, डीएसपी अशोक वर्मा, तहसीलदार विजय राय, सीडीपीओ कुलदीप दयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details