हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामशहर के बाद अब सायरी पुलिस चौकी सील, 11 जवान होम क्वारंटाइन, पुलिसकर्मियों के लिए जा रहे सैंपल - police station sealed

सोलन जिला में पुलिस कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आना शुरू हो गए हैं. जिला की तहत सायारी चौकी को सील कर दिया गया है. पिछले कल कंडाघाट ब्लॉक के तहत एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सोलन पुलिस ने यह कदम उठाया है. साथ ही सायरी पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. उनके सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए भेजेगा.

police station sealed in solan
रामशहर के बाद अब सायरी पुलिस चौकी सील

By

Published : Jun 22, 2020, 11:05 PM IST

सोलन: जिला की तहत सायारी चौकी को सील कर दिया गया है. पिछले कल कंडाघाट ब्लॉक के तहत एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सोलन पुलिस ने यह कदम उठाया है. साथ ही सायरी पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. उनके सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए भेजेगा.

नाका तोड़कर भागे थे युवक

सोलन के एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले शिमला की बालूगंज पुलिस ने सायरी चौकी को सूचना दी थी कि एक गाड़ी में कुछ लोग नाका तोड़कर सायरी की ओर भागे हैं. जिन्हें सायरी पुलिस ने कुनिहार के नजदीक पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

एहतियात के तौर पर थाना किया गया सील, स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन

इनमें से एक व्यक्ति पिछले कल ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद एतिहात के तौर पर इस चौकी को सील करके पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के सैंपल ले रहा है. चौकी को सेनिटाइज करने और कर्मचारियों की सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद चौकी को दोबारा से खोल दिया जाएगा.

सायरी रेस्ट हाउस को बनाया गया है अस्थायी पुलिस थाना

बता दें कि पुलिस थाना सायरी में तैनात 11 पुलिसकर्मी होम क्वारंटाइन किए गए हैं. वहीं, अब सायरी स्थित रेस्ट हाउस को फिलहाल अस्थायी पुलिस थाना बनाया गया है. वहीं, कुनिहार पुलिस थाना से एक पुलिस कर्मी को भी वहां तैनात किया गया है, जिससे लोगों की शिकायत को दर्ज किया जा सकें.

पढ़ें:COVID-19: हिमाचल में 716 कोरोना के मामले, 5 दिन में बढ़े 148 केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details