हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार मंडल सोलन का ऐलान, 2 दिनों तक बंद रखेंगे सभी दुकानें, सरकार से की ये मांग - solan latest news

व्यापार मंडल सोलन ने शहर की सभी दुकानें 2 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों व्यापारियों द्वारा सरकार से आग्रह किया गया था कि प्रदेश में कर्फ्यू ढील के दौरान सभी दुकानें खोलने दी जाए, लेकिन सरकार द्वारा इस विषय में कोई भी फैसला नहीं लिया गया. इसी बात से नाराज होकर अब सोलन व्यापार मंडल ने ये फैसला लिया है कि शहर की सभी दुकानों को 2 दिनों तक बंद रखा जाएगा.

Trade Board Solan, व्यापार मंडल सोलन
फोटो.

By

Published : May 25, 2021, 4:25 PM IST

सोलन: व्यापार मंडल सोलन ने शहर की सभी दुकानें 2 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है. बीते दिनों प्रदेश में हुई कैबिनेट बैठक में कर्फ्यू ढील के दौरान सभी दुकानें न खोलने पर यह फैसला लिया गया है. व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष कुशल जेठी ने बताया कि हम पिछले लॉकडाउन से लेकर अब तक सरकार का साथ देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अब तक प्रदेश के सभी व्यापारी सरकार का साथ देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार का व्यापारी की मांग पर ध्यान न देना गलत है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों व्यापारियों द्वारा सरकार से आग्रह किया गया था कि प्रदेश में कर्फ्यू ढील के दौरान सभी दुकानें खोलने दी जाए, लेकिन सरकार द्वारा इस विषय में कोई भी फैसला नहीं लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

शहर की सभी दुकानों को 2 दिनों तक बंद रखा जाएगा

इसी बात से नाराज होकर अब सोलन व्यापार मंडल ने ये फैसला लिया है कि शहर की सभी दुकानों को 2 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इन दो दिनों में आवश्यक दुकानों समेत शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सभी जगह दुकानें खुली हैं, लेकिन हिमाचल में कोरोना के मामले कम होने पर भी दुकानों को बंद रखा गया है.

मानसिक और आर्थिक स्थिति इस कोरोना काल में खराब

कुशल जेठी ने कहा कि छोटे व्यापारी की मानसिक और आर्थिक स्थिति इस कोरोना काल में बहुत ही खराब हो चुकी है. दुकानें बंद हैं, लेकिन छोटे व्यापारी के खर्चे अभी भी चले हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली के बिल, दुकानों की किश्त और दुकानों के खर्चों के साथ-साथ छोटे व्यापारी को अपने कर्मचारियों का खर्चा भी उठाना पड़ रहा है.

सभी दुकानें खोलने की परमिशन दें

उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि छोटे व्यापारी को भी राहत देने के लिए सरकार कर्फ्यू ढील के दौरान सभी दुकानें खोलने की परमिशन दें. वहीं, सरकार की अनदेखी के चलते मंगलवार को सभी शहर के व्यापारी ने अपनी अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर रोष जताया.

एक ओर जहां आज सोलन व्यापार मंडल ने सरकार से नाराज होकर शहर के दुकानों को 2 दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया है तो वहीं, आज सोलन के व्यापारी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते भी नजर आए. हालांकि पुलिस बल भी वहां पर मौजूद था, लेकिन व्यापारियों का कहना था कि वे शांति पूर्वक अपनी मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ना बैंड-ना बाजा...खुद गाड़ी चलाकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details