सोलन: व्यापार मंडल सोलन ने शहर की सभी दुकानें 2 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है. बीते दिनों प्रदेश में हुई कैबिनेट बैठक में कर्फ्यू ढील के दौरान सभी दुकानें न खोलने पर यह फैसला लिया गया है. व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष कुशल जेठी ने बताया कि हम पिछले लॉकडाउन से लेकर अब तक सरकार का साथ देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार छोटे व्यापारियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अब तक प्रदेश के सभी व्यापारी सरकार का साथ देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार का व्यापारी की मांग पर ध्यान न देना गलत है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों व्यापारियों द्वारा सरकार से आग्रह किया गया था कि प्रदेश में कर्फ्यू ढील के दौरान सभी दुकानें खोलने दी जाए, लेकिन सरकार द्वारा इस विषय में कोई भी फैसला नहीं लिया गया.
शहर की सभी दुकानों को 2 दिनों तक बंद रखा जाएगा
इसी बात से नाराज होकर अब सोलन व्यापार मंडल ने ये फैसला लिया है कि शहर की सभी दुकानों को 2 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इन दो दिनों में आवश्यक दुकानों समेत शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सभी जगह दुकानें खुली हैं, लेकिन हिमाचल में कोरोना के मामले कम होने पर भी दुकानों को बंद रखा गया है.
मानसिक और आर्थिक स्थिति इस कोरोना काल में खराब