सोलन:राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 23 से 25 जून तक मनाया जाएगा. इस बार मेले का मुख्य आकर्षण महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता रहेगी. शूलिनी मेले को तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए.
बड़ी संख्या में पहुंचते भक्त:वैसे तो साल भर ही बड़ी संख्या में भक्त माता शूलिनी के दर्शन करने पहुंचते हैं,लेकिन मेले के दौरान आसपास के राज्यों से भी लोग मां के दर्शन करने और मेला देखने आते है. डीसी कार्यालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि लोगों को बेहतर दर्शन मां के हो सके और बाजारों में भीड़ को कंट्रोल किया जा सके इसको लेकर अधिकारियों को तैयारियां करनी चाहिए.
साउंड सिस्टम बेहतर होना चाहिए:स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि शूलिनी मेला जहां एक तरफ धार्मिक आस्थाओं का प्रतीक है. वहीं, कानून व्यवस्था सही होना चाहिए,ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करन पड़ें. धनीराम शांडिल ने कहा कि इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता रहेगी. वहीं, साउंड सिस्टम बेहतर होगा, इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.
हिमाचली कलाकारों को मिलेगा स्थान:स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचली कलाकारों को मेले में उचित स्थान दिया जाएगा ,ताकि हिमाचल की संस्कृति को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर स्काउट एंड गाइड और एनसीसी के छात्र-छात्राओं को भी ट्रेंड किया जाएगा ताकि वह मेले के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें :Maa Shoolini Fair: शूलिनी मेले में कबड्डी मैच का आयोजन, 81 टीमों ने लिया भाग