सोलनःबर्ड फ्लू के चलते जिला में मुर्गों की खरीद फरोख्त एवं बाहरी राज्यों से लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. बावजूद इसके पोल्ट्री फार्म वालो के हौंसले बुलंद हैं. यहां बीती रात को चोरी छिपे मुर्गो से भरा एक ट्रक हरियाणा के शाहाबाद से ठियोग के लिए भेजा जा रहा था.
सपरून चौक पर पकड़ा ट्रक
ट्रक में 800 के करीब मुर्गे थे. सोलन सदर थाना पुलिस की टीम ने सपरून चौक पर इस ट्रक को पकड़ा और परमिशन के बारे में ट्रक चालक से पूछताछ की, जिस पर चालक कोई जवाब नही दे सका. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मुर्गों को वापिस शाहाबाद भेज दिया.