हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी, हेरोइन के साथ नाइजीरियन तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन के साथ गिरफ्तार नाइजीरियन तस्कर. वहीं, दूसरी ओर सोलन में दो युवकों को 7.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया.

हेरोइन के साथ गिरफ्तार नाइजीरियन तस्कर.

By

Published : May 8, 2019, 6:36 PM IST

सोलन: प्रदेश में नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए हिमाचल पुलिस के अभियान को एक और कामयाबी मिली है. सोलन पुलिस ने पिछले सप्ताह एक आरोपी को 11. 45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, सोलन में दो युवकों को 7.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया.

हेरोइन के साथ गिरफ्तार नाइजीरियन तस्कर.

एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीते दो मई को सोलन पुलिस ने देहूंघाट में हमीरपुर के अमित कुमार को 11.45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि वो दिल्ली के उत्तम नगर से चिट्टे की खेप लाया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम को दिल्ली भेजा और वहां से विदेशी नागरिक नैराएविरस्टस को गिरफ्तार किया. इस दौरान नाइजीरियन आरोपी के कमरे से 15.72 ग्राम हेरोइन बरामद की.

एसपी मदुसुदन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस द्वारा गिरफ्तार अमित कुमार से पूछताछ पर मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली से एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से15.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. सोलन पुलिस ने अभी तक एनडीपीसी एक्ट के तहत पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार
इसी कड़ी में सोलन पुलिस की टीम ने सोलन के खुंडीधार में एक कमरे में छापा मार कर दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. दोनों युवक सिरमौर जिला के रहने वाले हैं. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सोलन में खुंडीधार में दो युवक चिट्टा बेचने का काम करते हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने राहुल और आदर्श को 7.70 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि राहुल व आदर्श सिरमौर के निवासी है और सोलन के खुंडीधार में किराए के कमरे में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details