सोलन: जिला सोलन में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का प्रकोप जारी है. जहां बारिश के कारण जिले में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, लैंडस्लाइड के कारण जिले में हाईवे समेत कई सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. सोलन जिले में चक्की मोड़ के पास चंडीगढ़ शिमला एनएच पर ब्लैक स्पॉट बन गया है. इस बरसात में यहां बार-बार लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे कई घंटों तक वाहनों के पहिए थम जाते हैं. इसके अलावा भी हाईवे पर कई जगहों पर पहाड़ी से लगातार गिरता मलबा वाहन चालकों के लिए चुनौती बना हुआ है.
चंडीगढ़ शिमला NH पर लैंडस्लाइड:गौरतलब है कि बीते रोज भी भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ शिमला एनएच पर चक्की मोड़ के बाद सलोगड़ा और ब्रुरी में भी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई. जहां पर बारिश के दौरान लगातार पहाड़ी से मलबा गिरता रहा. जिससे बार-बार नेशनल हाईवे बंद हो रहा था. करीब 10 से 12 घंटे तक यात्री एनएच पर फंसे रहे. हालांकि एनएचएआई प्रशासन की एक टीम यहां मौके पर तैनात रही और हाईवे को बहाल करने में जुटी रही, लेकिन लगातार हो रहे लैंडस्लाइड के कारण सड़क से मलबा हटाना मुश्किल हो रहा था. जेसीबी की मशीन के जरिए एनएच से बड़े-बड़े पत्थरों को हटाया गया और हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया गया.