हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: डीसी ने फोरलेन निर्माता कंपनी को जारी किए पहाड़ी से मलबा हटाने के आदेश

परवाणु से शिमला तक फोरलेन का निर्माण चल रहा है. ऐसे में कई बार फोरलेन निर्माण के लिए काटी गई पहाड़ियों के दरकने के मामले भी सामने आ रहे हैं.

फोरलेन निर्माण कार्य
फोरलेन निर्माण कार्य

By

Published : Feb 11, 2021, 3:37 PM IST

सोलन: परमाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन के काम में फोरलेन निर्माता कंपनी की बेतरतीब पहाड़ियों की कटिंग से कहीं ना कहीं हादसों के होने का डर मंडराने लगा है. बीते दिन बुधवार भी सोलन बाईपास पर अंडरपास ब्रिज बनाने को लेकर की गई पहाड़ की कटिंग से पत्थरों के गिरने का सिलसिला देखने को मिला. इससे कहीं न कहीं सड़क पर चल रहे वाहन चालकों में भी डर देखने को मिला. वहीं बुधवार को ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद गुरुवार को सोलन डीसी केसी चमन ने इसे लेकर फोरलेन निर्माता कंपनी को निर्देश जारी किए हैं.

वीडियो

परवाणु से शिमला तक फोरलेन का निर्माण

डीसी केसी चमन ने कहा कि परवाणु से शिमला तक फोरलेन का निर्माण चल रहा है. ऐसे में कई बार फोरलेन निर्माण के लिए काटी गई पहाड़ियों के दरकने के मामले भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोलन बायपास पर भी बुधवार को पहाड़ी से पत्थर गिरने की सूचना उन्हें मिली थी जिसके बाद से एनएचआई को निर्देश दिए गए हैं. वहां पर अब बड़े बैरिकेट्स लगाये जाएंगे और पहाड़ी से पत्थर को हटाया जाएगा ताकि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान ना हो. उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण का कार्य भी चलता रहे और जानी नुकसान ना हो इसके लिए विशेष ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है और इसके लिए एनएचआई को निर्देश भी दे दिए गए हैं.

फोरलेन निर्माण कार्य

फोरलेन निर्माता कंपनी को आदेश जारी

बता दें कि परमाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन कार्य में फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा की गई पहाड़ों की कटिंग से कई बार हादसे सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों के घरों के साथ-साथ वाहनों को भी क्षति पहुंच चुकी है. बहरहाल प्रशासन समय-समय पर हादसों से निपटने के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी को आदेश जारी करता रहता है, लेकिन फिर भी पहाड़ी दरकने के मामले देखने को मिल ही जाते है.

परमाणु से शिमला तक चल रहा फोरलेन कार्य

ये भी पढ़ें-नालागढ़ में एसडीएम अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर टेबल टॉक रिहर्सल का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details