हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन हादसा: प्रमोशन की खुशी मनाने आए थे सेना के जवान, तभी 'मौत' ने दी दस्तक और चली गई 14 की जान - ईटीवी भारत

हादसे में घायल जवान घोघण नाथ ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात-चीत के दौरान बताया कि वे सभी डगशाही से ढाबे पर जेसीओ रैंक पर प्रमोट होने का जश्न मनाने के लिए कुमारहट्टी स्थित ढाबे पर आए थे. सभी असम राइफल्स के जवान हैं.

Solan building collapse

By

Published : Jul 15, 2019, 3:45 PM IST

सोलन: कुमारहट्टी में हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, इसमें 13 सेना के जवान और एक सिविलियन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान प्रमोशन की खुशी में ढाबे में पार्टी करने गए थे लेकिन इसी दौरान ताश के पत्ते की तरह बिल्डिंग भर भरा कर गिर गई और मलबे में 42 लोग दब गए.
बता दें कि मलबे में कुल 42 लोग दबे थे जिनमें 30 आर्मी के जवान थे और 12 सिविलियन थे जिनमें आर्मी के 30 जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 30 जवानों में से 13 जवानों की मौत हो गई.

वीडियो
हादसे में घायल जवान घोघण नाथ ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात-चीत के दौरान बताया कि वे सभी डगशाही से ढाबे पर जेसीओ रैंक पर प्रमोट होने का जश्न मनाने के लिए कुमारहट्टी स्थित ढाबे पर आए थे. सभी असम राइफल्स के जवान हैं. जवान ने बताया कि करीब दोपहर 3.35 बजे बिल्डिंग में बने ढाबे में खाना खाने के लिए रुके थे. कुछ ही देर में देखते ही देखते बिल्डिंग धराशाई हो गई. जवान और अन्य लोगों को वहां से भागने का भी मौका नहीं मिला.घटना के बाद सीएम जयराम ठाकुर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. घायलों से मिलने के बाद सीएम ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है , FIR भी हो गई है. सीएम ने कहा कि सरकारी भूमि में भवन निर्माण के लिए तो नियम हैं लेकिन निजी भूमि में भवन बनाने के लिए प्रदेश में ऐसा कोई प्रावधान/मैकेनिज्म नहीं है और इस पर भी प्रावधान/मैकेनिज्म लाने की जरूरत है क्योंकि आप जिस घर में रह रहे हैं वो आपके लिए सुरक्षित होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details