हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणू में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल मालिक समेत युवती को हिरासत में लिया - डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान

सोलन जिले के परवाणू में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़ हुआ है. देह व्यापार का यह धंधा एक निजी होटल में चल रहा था. पुलिस ने मामले में होटल मालिक और एक युवती को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

परवाणू में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़
परवाणू में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़

By

Published : Feb 2, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:13 PM IST

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान.

कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के निजी होटल में देहव्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मामले में होटल मालिक और एक युवती को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दबिश के दौरान एक युवती को भी रेस्क्यू किया है. देर रात तक इस मामले में पुलिस की जांच चलती रही. जिसमें अब कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पुलिस जानकारी के अनुसार परवाणू के साथ एक निजी होटल में काफी समय से देहव्यपार का धंधा चला हुआ था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली कि परवाणू स्थित होटल मालिक बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवा रहा है. बुधवार को भी एक युवती को बाहरी राज्यों से बुलाया गया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम ‌गठित कर एक जाल बिछाया, जिसमें टीम का एक सदस्य ही ग्राहक बनकर होटल पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवती को रैस्क्यू किया. जबकि मामले में शामिल होटल मालिक सहित एक महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस थाना परवाणू को सूत्रों से सूचना मिली थी कि सैक्टर-2 परवाणू स्थित एक निजी होटल का मालिक बाहर से लड़कियां मंगा कर अपने होटल में देहव्यापार का धंधा करवाता है, अगर इसी समय इसके होटल में छापा मारा जाए तो सब स्पष्ट हो सकता है. जिस पर एक कांस्टेबल को नकली ग्राहक बनाकर व कुछ पैसे देकर होटल में भेजा गया. पैसों का लेन-देन होने पर और देह व्यापार के लिए कमरे में आने पर निरीक्षक फूल सिंह को सूचित करने बारे कहा.

जिस आधार पर शाम करीब 8:23 बजे नकली ग्राहक बने कांस्टेबल ने निजी होटल गया और पूरा जाल बिछाया. जिसके बाद जैसे मैसेज प्राप्त होने पर थाना प्रभारी करीब 8:45 बजे होटल पहुंचे. जहां उन्होंने होटल कमरे की तलाशी ली और पाया कि होटल के कमरे में पीड़िता जाली ग्राहक कांस्टेबल के साथ बैठी पाई थी. उसके बाद पुलिस टीम ने होटल मालिक और उस महिला को गिरफ्तार किया.

होटल मालिक कालका जिला पंचकूला का रहने वाला बताया गया है और महिला ने खुद को जिरकपुर पंजाब का बताया है. महिला की उम्र 50 वर्ष बताई गई है. डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने थाना परवाणु में इन पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत धारा 3, 4, 7 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:श्री अन्न योजना से हिमाचल में परंपरागत खेती को मिलेगा बढ़ावा, मोटे अनाज की खेती की ओर प्रेरित होंगे किसान

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details