सोलन: हिमाचल प्रदेश में आज के लिए मौसम विभाग शिमला ने बारिश-बर्फबारी और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज सुबह से मौसम खराब बना हुआ है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जहां बर्फबारी के दौर जारी है. वहीं, मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसी कड़ी में सोलन जिले में भी मौसम ने कड़े रुख दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह से ही सोलन में भी मौसम खराब बना हुआ है. चारों तरफ धुंध फैल गई है. तेज हवाओं का दौर जारी है. जिससे तापमान में गिरावट आ चुकी है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ गिरने की वजह से पहले ही मौसम में ठंडक बढ़ चुकी है.
सोलन में कोहरे से कम हुई विजिबिलिटी: सोलन जिले में तेज तूफान के साथ बारिश जहां बारिश हो रही है. वहीं, आसमान में काले बादल छा जाने से सुबह ही अंधेरा हो चुका है. धुंध आने की वजह से विजिबिलिटी पूरी तरह से कम हो चुकी है. जिस कारण लोगों को गाड़ियां चलाने में दिक्कत हो रही है. बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक सफर न करने और किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उसकी सूचना जिला प्रशासन या पुलिस को देने का आग्रह किया है.