सोलन: हिमाचल से अल्ट्रा टेक कंपनी का सीमेंट लेकर जा रहे दो ट्रक चालकों की पंजाब पुलिस द्वार बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. प्रदेश सरकार ने केंद्र को मामले से अवगत कराया है. इसके बाद पंजाब सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ममाले में दो पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है.
परिवहन विभाग के निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि पंजाब सरकार से दोनों पिटाई करने वाले कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है. गुड्स कैरियर वाले वाहनों को नहीं रोका जा सकता है.
उधर, लंबे समय से खड़े ट्रक ऑपरेटरों को दोबारा रोजगार मिल गया है. अंबुजा सीमेंट उद्योग में क्लींकर ढुलाई का काम शुरू हो गया है. सोमवार को करीब 200 ट्रक दाड़लाघाट से पंजाब के रोपड़ के लिए रवाना हुए. वहीं, सीमेंट लेकर जाने वाले ट्रकों को कंपनी गेट पर सेनिटाइज किया जा रहा है. इन्हें कहीं भी रुकने की मनाही है. पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है.
बिलासपुर के बरमाणा में भी एसीसी कंपनी रोजाना 250 गाड़ियों को बाहरी राज्यों में भेज रही है. आम दिनों में हर रोज यहां 700 से 800 गाड़ियां सीमेंट लेकर जाती थी. उधर, दि बाघल लैंड लूजर्स परिवहन सहकारी सभा दाड़लाघाट के सदस्य एवं पूर्व उपप्रधान जगदीश शर्मा समेत कई सदस्यों ने इस फैसले को जल्दबाजी करार दिया है. कुछ लोगों ने लंबे समय बाद चले इन ट्रकों को राहत भरा कदम बताया है. ट्रक खड़े होने की वजह से ट्रक मालिक बैंकों की किश्तें तक नहीं भर पा रहे थे.
उल्लेखनीय है कि पंजाब में दो ट्रक चालकों से पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है. शिकायत के बाद इन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसडीएम अर्की विकास शुक्ला का कहना है कि सीमेंट उद्योग से शपथपत्र लिया गया है. ट्रक चालकों को हर जगह ट्रक न रोकने और सेनिटाइज करते रहने की सलाह दी गई है. यदि कोई ट्रक चालक बीमार होता है तो सीमेंट उद्योग को बंद कर दिया जाएगा.