सोलनः पूरा प्रदेश हिमाचल प्रदेश के निर्माता और पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार की 113वी जयंती मना रहा है. पूरे प्रदेश में हिमाचल निर्माता के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए. वहीं सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा तरीका अपनाया.
श्रद्धांजलि या अपमान? माला अर्पण करने के लिए डॉ. परमार की प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़ा व्यापार मंडल का अध्यक्ष
सोलन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा तरीका अपनाया. मुकेश गुप्ता ने परमार की प्रतिमा के चबूतरे पर खड़े होकर प्रतिमा को हार पहनाया और तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दीं.
परमार
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने डॉ. परमार की प्रतिमा के चबूतरे पर खड़े होकर प्रतिमा को हार पहनाया और तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर दीं. उनके द्वारा डॉ. परमार के प्रतिमा के चबूतरे पर चढ़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इसे हिमाचल निर्माता का अपमान बता रहे हैं.
बता दें कि आज प्रदेश प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और हिमाचल के निर्माता डॉ. वाईएस परमार की 113वीं जयंती मना रहा है.
Last Updated : Aug 4, 2019, 7:27 PM IST