नालागढ़/सोलन: जिला पुलिस बद्दी की एसआईयू विंग ने पंजेहरा के सौड़ी गुजरां गांव में एक व्यक्ति के घर से चिट्टा व नशे की दवाई बरामद की है. एसआईयू टीम ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः-महिला मोर्चा ने भुंतर में किया मुख्यमंत्री का स्वागत
कमरे से 8.63 ग्राम चिट्टा व 9 बोतलें रेस्कॉफ बरामद
एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सौड़ी गुजरां गांव के गुरविंद्र सिंह के घर में दबिश दी. उन्होंने इसके कमरे से 8.63 ग्राम चिट्टा व 9 बोतले रेस्कॉफ की बरामद की. पुलिस ने गुरविंद्र सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विंग ने मुख्य आरक्षी राजेश, श्याम, धर्मवीर, किशोर, मंजू, दया सिंह व चंद्रशेखर शामिल थे.
आरोपी को 4 दिन का रिमांड
डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः-सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले: लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोग कर्ज के लिए दोषी