सोलन: सिरमौर के पच्छाद से शादी में भाग लेने जा रहे लोगों की एक पिकअप धारों की धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान राकेश कुमार (33) निवासी लाना चबयूल गांव तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार कुछ लोग शिंगर गांव में शादी समारोह अटेंड करके एक पिकअप नंबर एचपी-64-0487 में नगाली गांव के लिए जा रहे थे. तभी चढ़ाई में ब्रैक लगाने की वजह से पिकअप बजरी पर स्किड होकर पीछे हटने लगी. पिकअप में पीछे बैठे राकेश कुमार ने छलांग लगा दी, जो पिकअप की चपेट में आ गया जबकि ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. वही एक व्यक्ति की टांग व बाजू फ्रैक्चर हुई है.