हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BBN में प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, बाजार में बिक रहा 80 रुपये किलो - BBN news

बद्दी और नालागढ़ में प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, दूसरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. नालागढ़ की मंडी में प्याज का भाव दो किस्म का रहा. एक 68 रुपये किलो तो दूसरा 70 रुपये किलो रहा, लेकिन यही प्याज बाजार में 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

Onion rate in BBN
बीबीएन में प्याज के दाम

By

Published : Oct 23, 2020, 7:10 AM IST

सोलन:बीबीएन में एक बार फिर लोगों को प्याज के बढ़े दामों ने रूला दिया है. बद्दी और नालागढ़ में प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, दूसरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में गृहणियों का रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बडा गया है.

नालागढ़ मंडी में प्याज का भाव दो किस्म का रहा. एक 68 रुपये किलो तो दूसरा 70 रुपये किलो रहा, लेकिन यही प्याज बाजार में 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. प्याज के बढ़ते दामों के चलते लोगों ने इसका इस्तेमाल खाने में कम करना शुरू कर दिया है. वहीं, गरीब लोगों ने इसे खाना ही बंद कर दिया है.

प्याज बाजार में बिक रहा 80 रुपये किलो

सब्जी विक्रेता साहिल मसूरी और विनोद कुमार ने बताया कि मंडी में 70 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. इसे यहां तक लाने का भाड़ा अलग है. इसलिए बाजार में 80 रुपये किलो ही प्याज बेचना पड़ रहा है. इसके अलावा गोभी 50 से 60 रुपये प्रति किलो, आलू 45 रुपये, टमाटर 60 रुपये, मटर 120 रुपये, हरी मिर्च सौ रुपये, घीया 40 और शिमला मिर्च 50 रुपये तक बिक रही है.

गृहणी मनजीत कौर, अमनदीप कौर, अंजु देवी, सिमरन शर्मा ने बताया कि लगातार सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाओं को अपनी रसोई चलाना काफी कठिन काम हो गया है.

उधर, दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने बताया कि कांग्रेस के समय में प्याज के दाम बढ़ने पर बीजेपी नेता गले में प्याज डाल कर धरना प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब इसके दाम 80 रुपये हो गए हैं, लेकिन ऐसे में बीजेपी नेता व सरकार मूक दर्शक बने हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ न करने पर आने वाले समय में दाम और बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details