सोलन: एनएच 5 पर सोलन के मनसार में फोरलेन के कार्य के चलते सोमवार सुबह भूस्खलन हुआ. लैंडस्लाइड होने से वाहनों को सड़क के दोनों तरफ रोक दिया गया. सुबह करीब 9:30 बजे लैंडस्लाइड ( landslide in Solan) शुरू हुआ. मौके पर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते यातायात को रुकवाया. वहीं, बेतरतीब कटिंग की वजह से यह लैंडस्लाइड हो रहे हैं.
सूचना मिलते ही एसडीएम सोलन अजय यादव भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड की चपेट में मनसार के रहने वाला एक व्यक्ति पवन इसकी चपेट में आ गया और उसको काफी चोटें आईं हैं. वह सुबह के समय काम पर जा रहा था. स्थानीय लोगों ने पवन को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया. गनीमत यह रही कि इस लैंडस्लाइड में कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि एक सप्ताह पहले भी एक फोरलेन कंपनी में काम कर रहे व्यक्ति की चट्टान के नीचे दबने (landslide in himachal) से मौत हो गई थी. आये दिन हो रहे इन हादसों से भी निर्माण कंपनी एवं जिला प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है. हालांकि लैंडस्लाइड की वजह से शिमला और सोलन की तरफ आने जाने वालों लोगों को काफी परेशानी हुई और लोगों को इंतजार करना पड़ा.
मार्ग बाधित होने से लोग अपने गंतव्य एवं ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंच पाए. वहीं, फोरलेन बना रही कंपनी के कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि आये दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य और बेतरीब कटिंग से क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोत भी खत्म हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:पहाड़ों में दफन है अंग्रेज दंपति की अद्भुत प्रेम कहानी, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार