सोलन:सोलन शहर लगातार विकास कार्यों की रेस में आगे बढ़ता जा रहा है. वहीं, जब से सोलन नगर निगम बना है तब से जहां एक तरफ विकास कार्यों में तेजी आई है वहीं, दूसरी तरफ सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं. नगर निगम सोलन ने पानी, कूड़े का बिल, हाउस टैक्स और किराया जमा कराने के लिए ऑनलाइन सुविधा बीते वर्ष शुरू कर दी थी. वहीं, अब इसी कड़ी में अगला कदम रखते हुए नगर निगम सोलन पेपरलेस हो गया है. निगम का अब ई ऑफिस से कामकाज शुरू हो गया है. नगर निगम कार्यालय में अब फाइलें गायब होने के कारण कामकाज नहीं रुक पाएगा और कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता भी आएगी.
ऑनलाइन बिलों के बाद ऑनलाइन कामकाज शुरू: इन दिनों नगर निगम सोलन के अधिकारियों के पास कार्य से संबंधित सभी फाइल ऑनलाइन पहुंच रही है. आगामी दिनों में ई ऑफिस के तहत कार्य में और तेजी आएगी. बता दें कि बीते वर्ष नगर निगम सोलन के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल में नगर निगम में ई-ऑफिस शुरू करने के लिए कार्य शुरू हुआ था. इस बीच कुछ समय यह योजना धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब दोबारा से ई-ऑफिस के तहत कार्य शुरू हो गया है. इस योजना की शुरुआत में बीते वर्ष कंप्यूटर और इनवर्टर खरीदे गए थे. निगम कार्यालय का सारा रिकार्ड कंप्यूटर में अपलोड किया जा रहा है.