सोलन:शहर में जिला प्रशासन का एक फरमान खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें कहा गया कि शूलिनी मंदिर में कीर्तन करना वर्जित है. हालांकि बाद में इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कीर्तन मंदिर परिसर में नहीं अब से मंदिर के साथ बने हॉल में होगा, लेकिन लोगों में इसको लेकर रोष जाहिर किया.
वही आज मंगलवार को मंदिर परिसर में जिला प्रशासन द्वारा कीर्तन न करने का लगाया गया बोर्ड हटा दिया गया, जिसके बाद आज शाम मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन का आयोजन स्थानीय महिलाओं ने किया. बता दें कि हर मंगलवार और रविवार को स्थानीय महिला मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन करती हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. इसको लेकर प्रशासन के पास कई लोगों ने शिकायत की थी. लोगों को आपत्ति थी कि शूलिनी मंदिर में जब कीर्तन होता है तो माता के दर्शन बेहतर तरीके से नहीं हो पाते हैं/