हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शूलिनी मंदिर में फिर से शुरू हुआ कीर्तन, प्रशासन ने परिसर से हटाया बोर्ड

सोमवार को प्रशासन ने शूलिनी मंदिर में कीर्तन नहीं करने को लेकर बोर्ड लगाया था. जिसे लोगों की आपत्ति के बाद आज हटा लिया गया है. आज शूलिनी मंदिर में फिर से कीर्तन शुरू हो गया.

Kirtan started once again at Shoolini Temple
शूलिनी मंदिर में फिर से शुरू हुआ कीर्तन.

By

Published : May 16, 2023, 9:24 PM IST

सोलन:शहर में जिला प्रशासन का एक फरमान खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें कहा गया कि शूलिनी मंदिर में कीर्तन करना वर्जित है. हालांकि बाद में इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कीर्तन मंदिर परिसर में नहीं अब से मंदिर के साथ बने हॉल में होगा, लेकिन लोगों में इसको लेकर रोष जाहिर किया.

वही आज मंगलवार को मंदिर परिसर में जिला प्रशासन द्वारा कीर्तन न करने का लगाया गया बोर्ड हटा दिया गया, जिसके बाद आज शाम मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन का आयोजन स्थानीय महिलाओं ने किया. बता दें कि हर मंगलवार और रविवार को स्थानीय महिला मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन करती हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. इसको लेकर प्रशासन के पास कई लोगों ने शिकायत की थी. लोगों को आपत्ति थी कि शूलिनी मंदिर में जब कीर्तन होता है तो माता के दर्शन बेहतर तरीके से नहीं हो पाते हैं/

ये भी पढ़ें:रवि धीमान का हुनर देख हो जाएंगे हैरान, लकड़ी से बनाई ऐसी फोटोज़ और 3D मूर्तियां और मानों बोल उठेंगी

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा शूलिनी मंदिर में कीर्तन को लेकर किसी भी तरह की रोक नहीं है, लेकिन लोगों को बेहतर तरीके से माता के दर्शन हो सके, इसके लिए वहां पर कीर्तन न करने को कहा गया था. हॉल में कीर्तन करने के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा था, लेकिन अब वहां से वो सूचनापट्ट हटा दिया गया है. अब लोग मंदिर में कीर्तन कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details