सोलन:बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी आज डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी पहुंचे. जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत स्थापित उन्नत मृदा एवं पत्ती विश्लेषण प्रयोगशाला की सैंपल प्रसंस्करण खंड का शुभारंभ किया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि नौणी विवि के महत्व को देखते हुए, इसे वर्ल्ड क्लास बनाने का प्रयास किया जाएगा.
उन्नत मृदा एवं पत्ती विश्लेषण प्रयोगशाला की सैंपल प्रसंस्करण खंड ₹50 लाख की लागत से तैयार हुआ है. बागवानी मंत्री ने उन्नत मृदा एवं पत्ती विश्लेषण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया. साथ ही वहां होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा वह पहली बार विश्वविद्यालय के विजिट पर पहुंचे हैं. यहां पर उनके द्वारा लैब का उद्घाटन भी किया गया. उन्होंने नर्सरी का भी निरीक्षण किया है. यह विश्वविद्यालय किसान और बागवानों के लिए बेहतर कार्य कर रहा है. हिमाचल प्रदेश में बागवानी आय का मुख्य साधन है, ऐसे में विश्वविद्यालय के महत्व को देखते हुए इसे वर्ल्ड क्लास बनाने का भी प्रयास किया जाएगा.