सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित एप्टार उद्योग के प्रबंधकों व कामगारों में चल रहा विवाद अब भूख हड़ताल तक पहुंच गया है. उद्योग प्रबंधकों व श्रम विभाग की ओर से पांचवें दिन भी कोई फैसला न आने के कारण अब कामगार भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि भूख हड़ताल के बाद भी अगर श्रम विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हड़ताल आमरण अनशन में बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के गत दिनों हुए बीबीएन दौरे के दौरान वे सभी उनसे मिले और अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाया था. जिस पर उन्होंने श्रम अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या सुलझाने के निर्देश दिए थे.