सोलन: गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगने की खबर तो आम है. लेकिन सोलन में अपने फायदे के लिए कुछ लोग जंगल में आग लगा रहे हैं. लोग अपने खेतों एवं घासनियों को आग के हवाले कर रहे हैं ताकि बरसात में अच्छी घास उगे और कांटे इत्यादि नष्ट हों.
सोलन के जंगल में लगी आग, वन्य जीवों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए बना खतरा
सोलन में अपने फायदे के लिए कुछ लोग जंगल में आग लगा रहे हैं. इससे जहां एक ओर लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं सैकड़ों वन्य जीव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
सोलन के जंगल में लगी आग
लेकिन अब यह आग बेकाबू होकर जंगलों की ओर बढ़ रही है. इससे जहां एक ओर लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं सैकड़ों वन्य जीव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. यही नहीं जंगलों में लग रही आग का असर पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है. जंगलों में आग के कारण चारों ओर धुंआ फैला हुआ है और लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं.